मैनपुरी / करहल। करहल संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंध निदेशक जेपी यादव ने बच्चों व अभिभावकों को कोविड-19 के बचाव हेतु एक शानदार अपील करते हुए बताया कि आप सभी घर में रहे, स्वस्थ रहें ,मास्क का प्रयोग करेंl अनावश्यक रूप से बाहर न जाएं। भीड़ में जाने से बचें और वैक्सीनेशन भी करवाएं।
उन्होंने बताया है की तभी हम सभी इस महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं l यह अपेक्षा उन्होंने सभी अभिभावकों से की इसके साथ ही उन्होंने कहा की वैसे तो ऑफलाइन कक्षाएं ही बच्चों के सीखने के लिए उपयोगी है। लेकिन विषम परिस्थिति के कारण शासन द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के लिए निर्देशित किया गया है। उसी के क्रम में विद्यालय द्वारा पिछली 20 मई से ऑनलाइन क्लास की शुरुआत कर दी गई है जिसमें सभी कक्षाओं के अलग अलग ग्रुप बना कर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक सामग्री भेजी जाती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो एंड्राइड फोन नहीं रखते हैं ,उन्हें विद्यालय से हार्ड कॉपी में भी काम दिया जाता हैl वहां से मंगा सकते हैंl
विद्यालय जरूरतमंद , गरीबों , अनाथो की पहले से ही मदद करता रहा है और आगे भी करता रहेगा l सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैl अभिभावक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रवेश करा सकते हैंl उन्होंने बताया गरीब बच्चों के लिए आरटीई एक्ट के तहत 25 परसेंट बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैंl
इच्छुक अभिभावक कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैंl बच्चों को सरकार द्वारा विद्यालय को शुल्क दी जाती है तथा बच्चों को भी बैग किताबें ड्रेस आदि के लिए धन दिया जाता हैl उन्होंने बताया विद्यालय मे कोई भी किताब नहीं बदली गई है, इसलिए जिन बच्चों ने किताबें नहीं खरीदी हैं वे बच्चे पुरानी किताबें भी ले सकते हैं ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के हैं बे आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराएंl
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी 9412160009