डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुंगेर जिले के टेटिया बम्बर थाना पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। गंगटा- संग्रामपुर पथ के पतघाघर के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक यूपी 44 3065 को गुप्त सूचना के आधार पर टेटिया बंबर थाना पुलिस ने 489 कार्टून में कुल 4315 लीटर रॉयल प्रीमियर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही के ट्रक को जप्त कर लिया गया है । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पतघाघर के पास एक 10 चक्का ट्रक खड़ी है। ट्रक सड़क किनारे खड़ी है और ट्रक के नीचे मिस्त्री ट्रक में आई खराबी को दूर कर रहा था। पुलिस वाहन को देखकर चालक वह अन्य ट्रक में सवार लोग भाग निकले। मैकेनिक भी भागने को हुआ लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया पूछताछ के क्रम में मैकेनिक ने बताया कि ट्रक चालक ने उसे ट्रक ठीक करने के लिए बुलाया था । उसका संग्रामपुर में गैरेज है और संग्रामपुर के समीप बेलहर प्रखंड के अंतर्गत गोरगामा घर है। पुलिस ने वाहन को दूसरे चालक के मार्फत थाना लाया और वाहनों की जांच की तो पाया कि ट्रक में ऊपर छोरा मकई और भूसा लदा है। उसके नीचे शराब की कार्टून भरी है। कुल 489 कार्टून का जिसमें 750 एमएल की 148, 375एमएल की 109 और 180 ईमेल की 232 कार्टून था। जो कुल मिलाकर 4315 लीटर होता है ट्रक से एक मोबाइल भी मिला है। मोबाइल एवं वाहन नंबर से वाहन मालिक चालक वह व्यापारी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ा जाना संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ । आखिर इस शराब को कहां डिलीवरी करनी थी।