करहल। मैनपुरी के नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बरनाहल थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कार्यालय के सभी रजिस्टर चैक किए।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय शनिवार शाम थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जिसमें परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बारे में जानकारी ली। इसके बाद परिसर में खड़े वाहनों के बारे में जानकारी की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में मालखान, हवालात, शौचालय, प्रभारी ऑफिस का निरीक्षण किया। इसके बाद महिला हेल्पडेस्क, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, सहिंत अन्य रजिस्टर चैक किए।
हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी की। प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा सभी हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध हैं। जहां सभी रजिस्टरों पर कार्य पूर्ण मिला। वहीं परिसर में साफ़ सफाई सही पायी गयी। थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को थाना परिसर में मरकरी की बड़ी लाइट लगवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्वाचित प्रधानों की थाना परिसर में बैठक रखने के निर्देश दिए। जनता से सही तालमेल रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, ओंकार सिंह यादव, सोनवीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009