- एटा बिग ब्रेकिंग – एटा में दिन दहाड़े बै खौफ बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने दुकान बंद कर के जा रहे व्यापारी से थैला लूट कर भागे।आभूषण व्यापारी अमन कुमार अवागढ़ कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान बन्द करके अपने घर जा रहा था पीछे से आये दो युवक बाइक बदमाशों ने 3 लाख रुपए से और कुछ आभूषण से भरा थैला छीनकर भाग निकले। व्यापारी पर जान से मारने की नियत से फायर करने की कोशिश ,
शोर शराबे के बाद बाजार के व्यापारियों ने चारों ओर से बदमाशो की की घेराबंदी , खुद को घिरता देख एक तमंचा और थैला छोड़कर भागे बदमाश।
बदमाशों में पुलिस का नहीं दिख रहा खौफ, बीच बाजार में असफल लूट जैसी गंभीर घटना कर के बदमाश खुलेआम पुलिस को दे रहे हैं चुनौती।[videopack id=”5215″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210317-WA0131.mp4[/videopack]
व्यापारियों के साहस से लूट की घटना टली, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रवेंद्र कुमार ने पुलिस पर निष्क्रियता के लगाए आरोप।[videopack id=”5216″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210317-WA0129.mp4[/videopack]