अभिषेक लाल की रिपोर्ट,
गोरखपुर। गोला विकास खण्ड के सिधारी गाँव निवासी कुमारी नेहा सिंह ने 64वी बीपीएससी बिहार लोक सेवा आयोग की आयोजि परीक्षा में पहली बार में परीक्षा पास करके आपूर्ति निरीक्षक पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया । नेहा की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा हाई स्कूल 88 % व इण्टमिडिएट 78 % केन्द्रीय विद्यालय एयर फोर्स गोरखपुर से तथा दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से सांखिकी से एमएससी किया।वेदान्ता आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेन्टर गोरखपुर से संजीव और विनोद सर के गाइडेन्स में कोचिंग लिया । नेहा सिंह के पिता अरूण कुमार सिंह फौज से जूनियर कमिशन अफिसर के पद से सेवानिवृत होकर जिला क्षय रोग केन्द्र गोरखपुर में जिला पीएमडीटी कोआडिनेटर के पद पर कार्यरत है । यह सूचना पाकर विभाग में खुशी का माहौल है तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डा रामेश्वर मिश्रा के तरफ से नेहा सिंह को बधाई दी गयी विभाग में मिष्ठान वितरण कर सभी कर्मचारियों ने बधाई दी । इस अवसर पर डा विराट स्वरूप श्रीवास्तव डा सुनिल कुमार सिंह ए एन मिश्रा धर्मवीर प्रताप सिंह राजेश सिंह के के शुक्ला एम ए वेग कमलेश गुप्ता इन्द्रनील कुमार तथा सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।