उझानी–जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:

उझानी /  उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने अनाज मंडी में औचक निरीक्षण कर वहां पर रखे गेहूं के बारे में जानकारी ली उन्होंने गोदाम में मौजूद स्टॉक रजिस्टरओं को भी खंगाल कर पड़ताल कर सच्चाई पता लगाई। बिना किसी सूचना के उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के पहुंचते ही मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों के साथ धोखाधड़ी तथा कमीशनखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो रेट निर्धारित किए गए हैं। उसी रेट के किसान को पैसे उपलब्ध कराएं किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा वहां मौजूद रही तब तक स्थानीय कर्मचारियों के हाथ पांव फूले रहे। उप जिलाअधिकारी ने बताया कि वे सरकारी खधान्नों के रखरखाव को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में लापरवाही की वजह से अनाज खराब होने का खतरा बना रहता है। इससे संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए!