उझानी–जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–
*मोबाइल- 6395247324,
बदायूं:– आज सोमवार को शहर के तमाम ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक आदर्श व्यायामशाला स्थित डॉक्टर सौरभ कुमार के कैंप कार्यालय पर हुई जहां ऑटो रिक्शा यूनियन का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से डॉक्टर सौरभ कुमार को ऑटो रिक्शा यूनियन का संरक्षक चुना गया साथ ही इगलास गद्दी को आटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ सौरभ कुमार ने कहा कि हम ऑटो रिक्शा चालक यातायात के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करेंगे लेकिन अनावश्यक रूप से पुलिस का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने नारा दिया कि “यातायात नियमों का पालन करेंगे,
लेकिन पुलिस का डंडा नहीं सहेंगे”
बैठक ऑटो रिक्शाचालकों में बसंत, रामबीर, राकेश, सर्वेश, तस्लीम, राजू, नन्हे, राजेश, राकेश, सर्वेश, इमरान, इरफान, लालाराम, लल्लू लाल, मुकेश, आजाद, राम भरोसे, अहमद, असलम, सालम शाह, आलम इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे