आशु शर्मा की रिपोर्ट ,इलाज में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देंगे आड़े: बघेल
सांसद बघेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाएंगे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोनारोधी टीकाकरण कराने का सांसद ने किया आह्वान
जलेसर: एटा Uttar Pradesh कोविड-19 मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी इसके लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने यह बातें कहीं
प्रो बघेल ने मंगलवार को जलेसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी आड़े नहीं आएगी। ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए जलेसर-आगरा मार्ग पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। जलेसर क्षेत्र के सभी लोगों को वहां से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति मिल सकेगी। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए सांसद बघेल ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाने को कहा है।
सांसद बघेल ने सभी लोगों से कोरोनरोड वैक्सीनेशन कराने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन कोरोना वैक्सीन है। जब तो हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन नहीं लगती तब तक हम कोरोना की चेन ब्रेक नहीं कर सकते। कोरोना को हराने को हर व्यक्ति को वैक्सीन लेनी होगी।