शहाबुद्दीन की मौत की न्यायिक जांच आवश्यक आजम खान के साथ अनहोनी हुई तो असपा भीम आर्मी मोदी योगी सरकार की चूल्हों हिला कर रख देगी
एहसान खान,
आजमगढ़ 13मई आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान ने प्रेस को जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगाह करते हुए कहा पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान समुचित चिकित्सा व्यवस्था के अभाव या लापरवाही में यदि आजम खान की मृत्यु हुई तो असपा भीम आर्मी योगी सरकार को चैन से बैठने नहीं देगी हम दल और विचार के तौर पर अलग हो सकते हैं परंतु इंसानियत का यह तकाजा है की वरिष्ठ राजनीतिक शिक्षाविद आजम खान के साथ हम सब लोगों को खड़ा होना चाहिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी विपक्षी राजनीतिज्ञों को उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता करनी चाहिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शहाबुद्दीन के साथ घटित घटनाओं के साथ आजम खान की बीमारी को लेकर अत्यधिक चिंतित है लगातार नजर बनाए हुए हैं और उच्च अधिकारियों से संपर्क में है योगी सरकार आजम खान को एअरलिफ्ट कर तत्काल एम्स में एडमिट कर समुचित इलाज कराना सुनिश्चित करे
खान ने कहा आजाद समाज पार्टी शहाबुद्दीन की नेचुरल मौत नहीं मानती पार्टी मानती है कि इस में साजिश की बू आ रही है इसलिए गृह मंत्री अमित शाह तत्काल इसकी न्यायिक जांच कराने का आदेश दें याद रखें यूपी में 2022 और केंद्र में 2024 में भाजपा सत्ता से बेदखल होने वाली है बेहतर होगा न्याय दे भाजपा सरकार वरना एक-एक कर संवैधानिक तरीके से इनसे हिसाब लिया जाएगा भाजपा सरकार ने दलितों पिछड़ों और मुसलमानों को इनकाउंटर के नाम पर फर्जी मुकदमों के नाम पर और अब करोना के नाम पर किस कदर प्रताड़ित किया है ये किसी से ढका छुपा नहीं है
उन्होंने कहा देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है हमारे नेता ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है दवा ऑक्सीजन वेंटीलेटर के अभाव में लोग मर रहे हैं भाजपा की मोदी सरकार पूरी तरह फेल है लोगों के प्राणों की रक्षा एवं भुखमरी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट देश को सेना के हवाले करने का आदेश दे ।