एटा से आशू शर्मा की रिर्पोट,
एटा उत्तर प्रदेश सरकार के कोरोना काल मे पात्र लोगों को राशन कार्ड बनाकर उनको राशन देने के दिये निर्देश के तहत एटा जनपद की अलीगंज तहसील में इस प्रकार के राशन कॉर्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
अलीगंज के उप जिलाअधिकारी एसपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने पूरे देश मे फैली कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे लोगों को राशन कॉर्ड जारी कर उनको राशन देने के निर्देश दिए हैं जो गरीब हैं और जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये वार्षिक से कम है। जिनके पास 5 एकड़ से कम संचित भूमि है और जिनके पास ट्रेक्टर नही है।[videopack id=”7766″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210526-WA0019.mp4[/videopack]
बाईट एसपी वर्मा- उप जिला अधिकारी, अलीगंज, जनपद एटा