(मऊ से डॉ0 आज़ाद नोमानी की रिपोर्ट)

मऊ ज़िले में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम विधायक घोसी विजय राजभर एवं जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में 57 जोड़ों की शादी सामुदायिक हाल नगर पालिका परिषद, मऊ में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम विधायक विजय राजभर द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित एवं डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें बौद्ध धर्म, हिन्दु धर्म एवं मुस्लिम धर्म के धर्म गुरूओं द्वारा अपने-अपने धर्म से जुड़े प्रतिज्ञाएं दिलाकर शादी करायी गयी। जिसमें विकास खण्ड परदहां से 07, कोपागंज से 07, घोसी से 07, बड़रांव से 09, दोहरीघाट से 06, फतेहपुर मण्डांव से 04, मुहम्मदाबाद गोहना से 07, रानीपुर से 07 एवं विकास खण्ड रतनपुरा से 03 जोड़े उपस्थित हुए जिनकों विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक जोडों को साड़ी, पंखा, कुकर, थाली, गिलास, प्लेट, बाल्टी, जग, भगौना एवं पायल तथा बिछिया देते हुए उन्हें अच्छे जीवन यापन करने के लिए आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण से अनिल सिंह, जगदीश यादव, दुर्गेश सिंह, दिनकर मौर्या, गिरजा शंकर यादव, सहायक विकास अधिकारी बड़रांव यशवन्त कुमार सहित राजेश कुमार विकास खण्ड परदहां उपस्थित रहें।