जनपद मऊ से डॉक्टरआजाद नोमानी की रिपोर्ट
मऊ जिले में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन 2020 का मतदान प्रातः 08ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक सम्पन्न हुआ। जनपद में कुल 10 मतदेय स्थल बनाए गये थे। जिसमें 09 मतदेय स्थल जनपद मऊ के 09 क्षेत्र पंचायत (विकास खण्डों) के कार्यालय परिसर में एवं 01 मतदेय स्थल नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में बनाया गया था। जिसमें 08 बजे से 10 बजे तक 11.35 प्रतिशत, 10 बजे से 12 बजे तक 35.36 प्रतिशत, 12 बजे से 02 बजे तक 63.48 प्रतिशत, 02 बजे से 04 बजे तक 78.31 प्रतिशत एवं 04 बजे से 05 बजे तक 80.59 प्रतिशत इस तरह से कुल सायं 05 बजे तक 80.59 प्रतिशत मतदान हुआ।