अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर/ ब्रह्मपुर
क्षेत्र के ग्रामपंचायतों की गुरुवार को प्रथम बैठक बीडीओ राजकुमार के निर्देशन में प्रधानों की अध्यक्षता में हुई जिसमे प्रशासनिक समिति,भूमि प्रबंधन समिति,नियोजन एवम विकास समिति,शिक्षा समिति,स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण समिति तथा निर्माण समिति का गठन हुआ।ग्रामपंचायत राजधानी में रेशमी देवी,बेलवा में कुसुम देवी,जंगल रसूल पुर नम्बर दो में
मिनता देवी, जंगल रसूलपुर नम्बर एक में उमेश यादव,नौवाबारी पलिपा में शिवकुमार पासवान,निबही में उमेश निषाद,परसौनी में ब्रह्मानंद,ब्रह्मपुर में नीलम देवी, गोपलापुर में नीतू देवी यादव,हरपुर में महंत गुप्ता, लक्ष्मणपुर में विंद्रावती देवी, भैसही नरेश में सतीश सिंह, मिठाबेल में बंदना देवी, भिसवां में अनीता देवी,महुवरकोल में अब्दुल हन्नान खान,नदुवा ज्ञानपार में
मीरा देवी,दुलहरा ममे फखरुद्दीन,बेनिजोतखरहरा
में सत्यनारायण,भकुरहा में संगीता देवी,विशुनपुर मटियरा मंदीप, कोल्हुआ में बंदना देवी, राघोपट्टी पड़री में लक्ष्मी देवी,तेंदुआ खुर्द में राजकुमारी,रामपुरा में प्रेम सहित संगठित सभी ग्रामपंचायतों में प्रधानों की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक एडीयो पंचायत योगेंद्र सिंह की देखरेख में सचिव राजेश कुमार,सुनील शुक्ला,संतोष सिंह,अंजली यादव,विजय कुमार,धीरज मणि,रामप्रीत,जहरुल खान,बिपिन गुप्ता,अवनिंद्र कुमार आदि द्वारा संपन्न कराया गया।