अमेठी से अलीम खान की रिपोर्ट,
अमेठी / अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति अमेठी ने बताया कि उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में जनपद अमेठी के ऐसे बच्चे जिनको देखरेख एवं संरक्षण संबंधी सहायता दिया जाना है व जिन बच्चों के माता-पिता दोनों का देहांत कोविड-19 से प्रभावित होकर हुआ है ऐसे अनाथ बच्चों/परिवारों की सूचना यदि किसी भी व्यक्ति को ज्ञात/प्राप्त है तो वह व्यक्ति बाल कल्याण समिति, अमेठी से संपर्क कर मोबाइल नंबर 7408909236, 9452823088, 9415382377, 9415382827 व 9450216469 पर सूचना प्रदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना पर शासन की मंशानुरूप ऐसे बच्चों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी।