रिपोर्ट – विवेक जायसवाल
स्थान – बलिया उत्तरप्रदेश
बलिया / तीसरे चरण में संपन्न हुए यूपी पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन की गलतियों का खामियाजा अब प्रत्याशियों को भुगतना पड़ रहा है ताजा मामला बलिया के रसड़ा तहसील अंतर्गत जिला पंचायत के वार्ड नंबर 37 का है जहां तीसरे चरण में बीते 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान वार्ड से लड़ रहे जिला पंचायत के 25 प्रत्याशियों के सापेक्ष रसड़ा क्षेत्र के मतदान स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा 25 उम्मीदवारों के बदले 17 चुनाव चिन्ह वाला मत पत्र जारी कर दिया गया जिसे देखकर वहां मतदान करने पहुंचे मतदाताओ वह प्रत्याशियो के एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जानकारी जिला अधिकारी को दी वही मामले की जानकारी पाकर जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त दोनों मतदान केन्द्रों पर 1 मई को दोबारा पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है इधर जिला प्रशासन की थोड़ी सी चूक के चलते हैं परेशान कई प्रत्याशियों ने इस गलती के लिए जिला प्रशासन के साथ साथ पी ठा शिन अधिकारी को पूरी तरह से दोषी मानते हुए बताया कि पूर्व में हुवे चुनाव के सापेक्ष इस चुनाव में वोट का बहुत अंतर होगा इस लिए कि कई गांव वाले अपने काम पर चले गए होंगे कुछ लोग तो नहीं आयेंगे जो हमारे वोट पर काफी असर डालेगा |
[videopack id=”6603″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210501-WA0013.mp4[/videopack]
बाईट- निर्भय नारायण सिंह उर्फ राजन [ जिला पंचायत पद प्रत्याशी वार्ड नंबर 37]