ग्राम प्रधान बसही अकबाल पुर मोहम्मद सालेह के हमियों पर विपक्षियों ने किए जान लेवा हमले, आधा दर्जन घायल।
आजमगढ जनपद के लालगंज ब्लाक के बसही अकबाल पुर गांव में मोहम्मद सालेह गांव की प्रधानी जीत गए थे और लालगंज से अपने गांव बसही अकबाल पुर आ रहे थे कि विपक्षी आलमगीर के हामियों ने जीते हुए प्रधान मोहम्मद सालेह और उनके समर्थक पर जानलेवा हमला बोला दिया जिसमें प्रधान मोहम्मद सालेह समेत आधा दर्जन उनके


अगर पुलिस समय रहते कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है तो गांव के हालत और खराब हो सकते हैं। प्रधान मोहम्मद सालेह के भाई मोहम्मद अकमल ने विपक्षी आलमगीर समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है।