एटा ब्रेकिंग
एटा जनपद में फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट तैयार करने का सनसनीखेज मामला आया सामने।
पंचायत चुनावों में मतगणना एजेंटो की तैयार की जा रही थी कोरोना की फर्जी जांच रिपोर्ट, फर्जी जांच के वसूले जा रहे थे प्रति व्यक्ति 300 रुपये।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और उप जिला अधिकारी अलीगंज के मामले को ट्रेप करने के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट विवेक राजपूत पहुंचे अपनी कोरोना जांच कराने,उनसे मांगे गए 300 रुपये।
मतगड़ना एजेंट की नेगेटिव रिपोर्ट तैयार करने के लिए लिए हजारों लोगों से लिए गए रुपये, काफी लोगो को फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट देने की आशंका।
उपजिला अधिकारी अलीगंज राजीव पांडेय ने आरोपी पंचनाथ ऑटो पैथोलॉजी को किया सील। बगैर रजिस्ट्रेशन चल रही थी पैथोलॉजी।
पैथोलॉजी संचालक मुख्य आरोपी डॉ0 आर एस यादव अलीगंज की स्वास्थ्य विभाग की सरकारी सीएचसी में संविदा पर करता है ।[videopack id=”6598″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210501-WA0015.mp4[/videopack]
बाईट 1 राजीव पांडेय( उप जिला अधिकारी, अलीगंज, एटा)