रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल 8218954174

मैनपुरी करहलके ग्राम नानमई मैं महामाया महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ती शारदा देवी आंगनवाडी सहायक अनिता कुमारी के द्वारा लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अनीता कुमारी, शारदा देवी ने संयुक्त रूप से बताया की लाभार्थियों को 6 महीने से 3 साल तक के बच्चों के लिए 1 किलो चावल डेढ किलो गेहूं 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को 1 किलो चावल डेढ किलो गेहूं गर्भवती धात्री महिलाओं को 11 से 14 साल तक की किशोरियों को 1 किलो चावल व 2 किलो गेहूं वितरण किया गया है इसके अलावा अति कुपोषित 6 महीने से 3 साल तक के बच्चों के लिए डेढ़ किलो चावल ढाई किलो गेहूं का वितरण किया गया उनका कहना था कि आगे भी यह जारी रहेगा

इस दौरान आंगनवाड़ी अनिता कुमारी ,शारदा देवी ,अध्यक्ष अवनीशा कुमारी ,सचिव पिंकी , कोषाध्यक्ष माधुरी, सदस्य प्रीति, मंजू देवी ,संगीता, कुमकुम गीता देवी शिल्पी ,सरिता कुमारी मौजूद रहे