बाल्मीकि उपाध्याय के माध्यम से जारी बयान में व्यक्त किया है।डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान पद पर विजई पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से चुनाव में भागीदारी निभाया है।हम जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं।जनता द्वारा दिए गए जनादेश ने हमें और मेहनत से समाज हित में कार्य करने का अनुभव दिया है। हम जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए सेवा भाव में जहां भी कुछ कमी रह गई थी उसको दूर करते हुए आने वाले चुनावों में सुधार के साथ उतर कर
सफलता प्राप्त करेंगे।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बल प्रदान करते हुए कहा कि भाजपा आपके साथ है। आपके कार्यकुशलता और प्रयास में कोई कमी नहीं है निराश होने की आवश्यकता नहीं है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से सीख लेकर और उर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। आने वाला दिन आपका होगा।