गोरखपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा अब मंडल स्तर पर बैठक के माध्यम से मंथन करेगी। इसके लिए बैठकें 28 जनवरी से शुरू होगी और 3 फ़रवरी तक चलेंगी। इन बैठकों को प्रदेश के पदाधिकारी, क्षेत्र के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष संबोधित करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ धमेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों में कुल 262 मंडल हैं। इन सभी मंडलों में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की कार्ययोजना बनाई गई है। इन बैठकों में मंडल के प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, मंडल स्तर के पदाधिकारी, उस मंडल में निवास करने वाले जिला पंचायत वार्ड के संयोजक, प्रभारी और पंचायत चुनाव के ब्लाक संयोजक शामिल होंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार मंडल वार बैठकें 28 जनवरी से 3 फ़रवरी के बीच होनी है। यहां पंचायत चुनाव को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा होगी और जिला पंचायत के हर वार्ड को जितने की रणनीति बनाई जाएगी। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन ने बताया
कि पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए अब तक जिले स्तर की बैठक हर जिले में सम्पन्न हो चुकी है। इन बैठकों को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, सह प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह संबोधित कर चुके हैं। अब अगले चरण में मंडल इकाई स्तर की बैठक होनी है। यह जिले के बाद की संगठनात्मक इकाई है।