मऊ / उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ,लखनऊ के अनुपालन में जितेंद्र कुमार सिन्हा ,अध्यक्ष /जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 27.01.2021को सत्यवीर सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ द्वारा जिला कारागार मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ ने निरुद्ध विचाराधीन महिला व उनके साथ रह रहे 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखरेख खानपान रहन- सहन व पुरुष बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं जेल अधीक्षक को ऐसे बंदी जिनके वाद की पैरवी करने वाला कोई अधिवक्ता नहीं है उन्हें निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ को अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया
साथ ही साथ जेल लोक अदालत में ऐसे विचाराधीन बंदी जो जुर्म स्वीकृत के आधार पर अपने मुकदमों का निस्तारण करना चाहते हैं उनका प्रार्थना पत्र तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में जेल में कुल 591 बंदी मिले। जिसमें 501पुरुष, 35 महिला बंदी एवं 55 नववयस्क बंदी शामिल है।