संत कबीर नगर– दिनांक 27 जनवरी को भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि. की महिला अध्यक्ष श्रीमती रीता प्रजापति के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल घरेलू हिंसा और महिला उत्पीडन में लंबीत ज्वलंत प्रकरणों को लेकर पीड़िताओं के साथ जिलाधिकारी संत कबीर नगर दिव्या मित्तल से मिलकर धरातल की सच्चाई बताते हुए त्वरित न्यायसंगत कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा तथा आप बीती बताई कि किस तरह स्थानीय पुलिस प्रशासन सत्ता संरक्षण प्राप्त रुपए पैसे वाले प्रभावशाली आरोपियों के दबाव में आकर न्याय का गला घोंट रहे है और पीड़िताए न्याय के लिए दर दर भटकने और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने को विवश हैं जिसपर जिलाधिकारी महोदया द्वारा मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री डा कौस्तुभ को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए पीड़िताओं को पुलिस अधीक्षक के पास भेजा जिसपर उन्होंने संतोषजनक कार्यवाही और शुलभ न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए संबंधित थानों को आदेशित किया।अब देखना ये है कि क्या महिलाओं की रक्षा सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार के नितियों के तहत जनपद के जिम्मेदारों का आदेश कितना असर दिखाता है। क्या संबंधित जांच अधिकारी इस प्रार्थना पत्र पर भी आरोपियों से पैसा लेकर भ्रामक एवं गलत रिपोर्ट के आधार पर कागजी निस्तारण कर देंगे या इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पीड़िताओं को संतोषजनक न्याय दिलाएंगे।