संत कबीर नगर- दिनांक 27.2.2021 को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार भारत सरकार के महत्वपूर्ण रोजगार परक उपक्रम स्फूर्ति योजना (एम एस एम ई) के तहत स्वीकृत क्लस्टर के स्थलीय सत्यापन हेतु संस्थान द्वारा जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआऔर बड़ी संख्या में उपस्थित कामगारों/बेरोजगारों/ कृषकों और पशुपालकों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित होने का मार्ग प्रशस्त किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री अजय कुमार सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी बस्ती मंडल बस्ती और संचालन संस्थान के एम डी और एकीकरण महाअभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार प्रजापति ने किया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। एडीओ आईएसबी नाथनगर श्री अशोक यादव ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आत्मनिर्भरता को लेकर विभिन्न

कार्यशाला का संबोधन करते हुए आयोजक श्री अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2012 से यह संस्थान वजूद में आकर स्वपूंजी से कार्यरत हैं जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों का शहरी प्लायन रोककर उन्हें गांवों में ही बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाना है इसके लिए संस्था के सदस्य गांव गांव जाकर कृषकों को पशुपालन के लिए प्रेरित कर समिति के माध्यम से शुद्ध दूध उचित रेट में क्रय कर योजनाबद्ध तरीके से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट पर बिभिन्न दुग्ध उत्पाद तैयार कर प्रशिक्षण प्राप्त मार्केटिंग प्लान से लैस युवाओं के माध्यम से शुद्ध मिल्क प्रोडक्ट की सप्लाई जरुरतमंद आम आवाम तक पहुंचाएंगे ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकतम बेरोजगारों को रोज़गार मिल सकें। समाज के निचले पायदान के लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना आवश्यक है जो मात्र सामाजिक एकीकरण और वैचारिक समायोजन पर निर्भर है यदि इसी तरह गांव व क्षेत्र के लोगों का सहयोग व स्नेह मिलता रहा तो आने वाले दिनों में हम व्यवस्था परिवर्तन की नजीर बन सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अजय कुमार सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च कर इस बृहद क्लस्टर को स्थापित करने के पीछे कुल 1396 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ क्षेत्रीय किसानों के आय में वृद्धि करने का रहस्य छिपा है इसके लिए नावार्ड के तहत संचालित अनुदान युक्त योजनाओं के तहत पशुपालकों को सुलभता से फाइनेंस उपलब्ध कराना संस्थान की प्रमुख जिम्मेदारी है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने जरुरत के हिसाब से पशुपालन को बढ़ावा दे सके, हमारी कोशिश रहेगी कि आगे चलकर यह संस्थान प्रदेश एवं देश में अपना परचम लहरा सकें। अंतः में आयोजक मंडल की सराहना करते हुए उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त कर
