मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट
देवरिया 4 जून
सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री ,लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर देवरिया विधानसभा की विभिन्न सड़को के जल्द निर्माण व मरम्मत कराये जाने हेतु पत्रक दिया।
उपमुख्यमंत्री मंत्री ने जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
सदर विधायक ने बताया कि देवरिया बेलडाड़ मार्ग लंबाई 22.900 किमी को टू लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने के पत्र पर उपमुख्यमंत्री मंत्री ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को इस्टीमेट बनाकर भेजने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही रामलक्षन ,कन्हौली से बोहाबार मार्ग पर कुर्ना नाला तथा नकटा नाला पर स्थित पुल जो जीर्ण शीर्ण हो चुके है तथा सकरे है के स्थान पर नये आरसीसी पुल के निर्माण का पत्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को दिया जिसे उन्होंने जल्द निर्माण कराने को कहा।इसके साथ ही 10 सड़को के मरम्मत व 10 सड़को के नव निर्माण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया।