मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव
मथुरा / वैश्विक माहमारी कोविड के क्रम मे आज रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा में महेशानंद सोहम धर्मार्थ आश्रम के अध्यक्ष श्री सत्यानंद महाराज जी ने कहा के वैश्विक महामारी कोरोना में पुलिस विभाग द्वारा अपनी जान की परवाह नही करते हुए अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाया जा रहा है उसके लिए पुलिस की सराहना करता हूं और समाज के लिए एक ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा का संदेश दिया उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा में तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम में श्री महेशानंद सोहम धर्मार्थ आश्रम के अध्यक्ष श्री सत्यानंद महाराज जी पुलिस अस्पताल के चिकित्साधिकारी /नोडल अधिकारी कोरोना आर. आर.टीम मथुरा श्री भूदेव सिंह जी, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक श्री धीरज सिंह जी, यू.पी.जेल्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप सिंह चौहान, प्रभारी गणना कार्यालय श्री सर्वेश सिंह जी, श्री आशीष दुबे जी एवं श्री हरीश सिंह आदि उपस्थित रहे ।