देवरिया / 28 फरवरी49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, देवरिया द्वारा राजकीय पालीटेक्निक, देवरिया में संचालित पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या-165 के दूसरे दिन आज दिनांक 28 फरवरी 2021 को एनसीसी कैडेटों की दिनचर्या की शुरुआत योगाचार्य पंकज सिंह ने योगाभ्यास से कराई। तत्पश्चात ड्रिल, पीटी, परेड आदि में कैडेटों ने जमकर पसीना बहाया।इसके बाद कैडेटों ने 2 दिन में खुद के लिए नवनिर्मित फायरिंग रेंज पर नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, हवलदार धन सिंह रजाली, हवलदार नवीन गुरुंग के कुशल दिशा निर्देशन में फायरिंग का अभ्यास किया तथा फायरिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को जाना एवं सटीक निशाना लगाने की बारीकियों को भी सीखा।इसके अलावा शिविर में दिनांक 2 फरवरी 2021 को ग्रुप कमांडर विजिट हेतु क्वार्टर गार्ड और शस्त्र सलामी की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं।कैंप कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ए.के. सिंह ने बताया कि इस कैंप में एनसीसी अफसरों द्वारा आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार लीडरशिप, व्यक्तित्व विकास, भारत की राष्ट्रीय एकता एवं विविधता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रजेंटेशन के माध्यम से लेक्चर दिया जा रहा है तथा शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां से आई मेडिकल टीम द्वारा कैडेटों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं पुलिस लाइन देवरिया से पुलिस व महिला कांस्टेबल भी ड्यूटी कर रहे हैं।इस दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया के प्रधानाचार्य इंजीनियर जीबी सिंह, सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन भरत यादव, लेफ्टिनेंट रामकेवल प्रसाद, थर्ड ऑफिसर दीपशिखा मौर्या, केयरटेकर ऑफिसर सैयद हुसैन नकवी, सूबेदार प्रमोद कुमार साहू, बटालियन हवलदार मेजर वीर बहादुर, ट्रेनिंग सहायक विमल वर्मा, प्रधान सहायक अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सहायक संजय सिंह, सविता प्रसाद, राजकमल दीक्षित एवं समस्त पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ उपस्थित रह।