संत कबीर नगर / अटल टिंकरिंग लैब हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्विज प्रतियोगिता में आज दिनांक 28 फ़रवरी 2021 को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के सहायक गवर्नर रामकुमार सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।यह प्रतियोगिता पूर्णतया सीवी रमन के ऊपर आधारित थी। इसमें 122 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त बच्चे 1अक्षय प्रताप सिंह एवं 2 सुमित चतुर्वेदी को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार, प्रभाव त्रिपाठी को तृतीय पुरस्कार तथा 6 बच्चों क्रमशः रामकृष्ण त्रिपाठी, सर्वदानंद त्रिपाठी, अविनाश राय, अभय नारायण त्रिपाठी, अतुल कुमार चंद्र तथा सोनल यादव को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 25 प्रश्न थे, 2 बच्चों ने 25 में 25 अंक प्राप्त किए थे जबकि द्वितीय पुरस्कार प्राप्त बच्चे को 24 अंक मिले थे, 23 अंक पाने वाले 6 बच्चे थे। 20 नंबर से ऊपर पाने वाले 50 से अधिक विद्यार्थी थे जिसमें 13 छात्रों क्रमशः विजय सिंह यादव, अतुल यादव, ऋषभ मिश्रा, अनुष्का प्रजापति, खुशी कश्यप, शिवदयाल, अंकिता मौर्या, अमीषा चौधरी, आदर्श यादव, दीपक सिंह, दिगपाल यादव, अनिरुद्ध उपाध्याय एवं योगेश पाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता के संपूर्ण और सफल संचालन हेतु स्टेमरोबो टेक्नोलॉजी की आई.टी. टीम के इंजीनियर अतुल मिश्रा, सीनियर मैनेजर साकेत जी एवं डायरेक्टर अनुराग गुप्ता का अभूतपूर्व योगदान रहा। इस पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अंग्रेजी प्रवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को कहानी के माध्यम से हमेशा मोटिवेट रहने के लिए प्रेरित कियाl विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह ने बच्चों को विज्ञान से संबंधित विषय पर हमेशा सोचते रहने और सीवी रमन की तरह भारत का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक एक शिल्पी है जो बच्चों में निखार पैदा करता है और उन्हें सदैव प्रेरित करता है। अंत में अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी एवं प्रतियोगिता के आयोजक अभिषेक कुमार सिंह ने पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आए बच्चों, प्रधानाचार्य एवं उपस्थित अभिभावक गण तथा अन्य शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब के छात्र राज कश्यप सुशांत यादव तथा विद्यालय के अमरेश पांडे अरुण पांडे एवं नंद किशोर त्रिपाठी उपस्थित रहे ।