पनियरा से औसाफ अहमद सोनू खांन
महराजगंज / पनियरा थाना क्षेत्र के शीतलपुर चौराहे के पास स्कार्पियो व मोटरसाइकिल में आमने – सामने से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो । घायलों में एक की हालत गंभीर है । घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुच कर जांच पड़ताल कर रही थी ।
घटना के बावत बताया जा रहा है कि बड़वार निवासी छोटेलाल उम्र लगभग 26 वर्ष व रामनगर निवासी राहुल उम्र लगभग 23 वर्ष दोनों किसी पीपीगंज से वापस पनियरा की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रही एक सफेद रंग की स्कार्पियो से जोरदार टक्कर हो गयी । जिससे दोनों युवक अचेत होकर मौके पर गिर पड़े । घायल युवकों की हालत देख स्कार्पियो सवार लोग व ड्राइवर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए । गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उवचार के बाद जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया । घायलों में दोनों युवक रिस्तेदार बताए जा रहे हैं । घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पनियरा दिलीप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है । अभी कोई तहरीर नही मिली है । तहरीर मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएगी ।