सुल्तानपुर / उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पंचायती राज विभाग के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही आरक्षण की लिस्ट जारी करने वाला है। इस बीच बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पंचायत चुनाव में सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी पार्टी के समर्थित उम्मीदावर चुनावी मैदान में होंगे । यह जानकारी संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी वे शनिवार को सुल्तानपुर दौरे पर पहुंचे थे।पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने बताया कि 15 फ़रवरी तक प्रदेश में ग्राम पंचायतों की आरक्षण की स्थित स्पष्ट हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव अधिनियम में संशोधन को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी ग्रामीण विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बलबूते जीतकर गांव की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं के सहारे जीतेगी.