मऊ जनपद में लॉक डाउन  के समय प्रदेश के लोगों तक मदद पहुंचाने की बात हो चाहे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की 112-यूपी ने हर मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाने का काम किया है ।

मऊ जिले में विभाग का मान बढ़ाने वाले 112-यूपी कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा।पूरे प्रदेश में सराहनीय सेवाओं के लिए 1033 कर्मियों को एडीजी-112 श्री असीम अरुण की ओर से सम्मानित किया जा रहा हैं।

ये हैं बेहतर रिस्पांस टाइम के नायक-
सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुँच कर जन मानस को मदद पहुंचाना 112-यूपी का मुख्य उद्देश्य है । मऊ जिले के PRV UP32DG3943 (मुहम्मदाबाद) पर तैनात आरक्षी संदीप कुमार,आरक्षी मित्रसेन यादव,आरक्षी रविकिरण सिंह, हो0गा0 चालक हिटलर गौड़,हो0गा0 चालक रामविलाश यादव,हो0गा0 चालक आशीष तिवारी तथा PRV UUP32D 2281(मधुबन) पर तैनात आरक्षी सोहन सिंह, आरक्षी महेश यादव, आरक्षी बृजेश पाण्डेय, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी चालक रंजीत रावत,हो0गा0 चालक रवि प्रकाश, विजय पाण्डेय ने अतिशीघ्र मौके पर पहुँच कर जरुरतमंदों को मदद पहुँचाने का कार्य किया।