भोगांव/मैनपुरी
भोगांव- कोरोना केस की संख्या कम होते ही पूरी तरह से अनलॉक की तैयारी हो चुकी है। शासन ने 21 जून कोरोना कर्फ़्यू में और छूट देने की तैयारी कर ली है। इसके तहत नाईट कर्फ़्यू अब रात 9:00 बजे से अगले दिन सुबह 7:00 बजे तक ही रहेगा । वही कोविड-19 गाइडलाइन के तहत रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश हैं। इसके अलावा पार्क,स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति दी गई है । रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 9:00 से सुबह 7:00 तक प्रभावी रहेगा। जबकि इससे पूर्व 1 जून से अनलॉक के बाद सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक की दुकानों को खोलने की व्यवस्था थी। इसके अलावा कोविड-19 गाइडलाइन अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट माल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है । युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने कहा कि अनलॉक में और छूट देना सरकार का निर्णय सरहानीय है। नगर के व्यपारी शिव शंकर वर्मा ने सरकार द्वारा 21 जून से जारी की जाने वाली गाइडलाइन की प्रशंसा की। नगर के व्यपारियों ने बताया की कोरोना काल मे व्यपारियों का काफ़ी नुकसान हुआ है। सरकार की और से नाइट कर्फ़्यू में 2 घंटे अतिरिक्त ढील देना व अन्य कारोबार से प्रतिबंध हटना सराहनीय कदम है। इससे व्यपारियों को काफ़ी राहत मिलेंगी।
रिपोर्ट-अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009