संत कबीर नगर/ उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा संत कबीर नगर की सदस्यता जिलाध्यक्ष पुष्कर चौधरी व बनर्जीलाल अग्रहरी द्वारा दिलाया गया। प्रदीप सिंह सिसोदिया को व्यापारी नेताओ द्वारा प्रमाण पत्र और माल्यार्पण करके स्वागत किया गया । प्रदीप सिंह सिसोदिया ने कहा कि
व्यापारी अपने सूक्ष्म लाभांश हेतु 24 घंटे समाज की सेवा करते है लेकिन वर्तमान समय मे वैट और जी0यस0टी0 को लेकर समय-समय पर विभिन्न सरकारी तंत्रों द्वारा व्यपारियों का शोषण किया जा रहा है समाजवादी लोग आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सदैव व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ रहे है व्यापारी भाइयो को व्यपारिक और सामाजिक सुरक्षा हेतु सदैव संघर्षरत करता रहूंगा ।
जिलाध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने कहा कि युथ आइकॉन प्रदीप सिंह”सिसोदिया” सदैव व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते रहते है एक प्रतिष्ठित ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सल्य के माध्यम द्वरा गरीबों की सेवा करते रहते,ऐसे समाजसेवी और युथ आइकॉन प्रदीप सिसोदिया जी आज एक व्यापारी सदस्य के रूप में शामिल हुए है इनके आने से व्यापारी संगठन बहुत मजबूत होगा ।
कार्यक्रम में व्यापारी नेता श्री बनर्जीलाल अग्रहरी,पुष्कर चौधरी,श्रीधर अग्रहरी,मुरली धर जायसवाल,कमलेश जयसवाल,सुनील अग्रहरी जी,पवन अग्रहरी ,रामू यादव ,सतीश सिंह,शैलेन्द्र सिंह,कपीस अग्रहरी,सहित दर्जनों लोग शामिल रहे