संतकबीरनगर / दिव्यांगजन हित के लिए दिव्यांगजनों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में पाँच सूत्री मांगों को लेकर अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कुछ प्रमुख मांगे इस प्रकार थी।
दिव्यांगजनो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैंप के माध्यम से दिव्यांग जनों को आसानी से बैंक लोन देने का प्रबंध किया जाए ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन कर अपनी जीविका चला सके । ग्राम पंचायतों के चुनाव और शौचालय की व्यवस्था में पांच प्रतिशत का आरक्षण देने की मांग की साथ ही जिला मुख्यालय अस्पताल में ई. एन .टी. सर्जन की नियुक्ति की जाए ताकि कान संबंधित दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र जारी हो सके। श्री दुबे ने ग्राम सभा सुकरौली में अधिकारियों की एक चौपाल लगाने की बात कही ताकी दिव्यांगजनों की
समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया जा सके। अपर जिलाधिकारी से प्रमोद दुबे ने बताया की बहुत से ऐसे दिव्यांगजन हैं जिनको जिला मुख्यालय पर पहुंचना मुश्किल होता है जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता। अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुए दिव्यांगजनों कि हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।