देवरिया / रुद्रपुर 11 मार्च महाशिवरात्रि देश, विदेश सहित जनपद देवरिया में भी विभिन्न स्थानों पर स्थित देवालयों पर आस्था व विश्वास के साथ हजारों की संख्या में भक्तो ने ब्रह्म बेला से ही हर हर महादेव के जय घोष के साथ गङ्गा जल, बेल पत्र,भांग, धतूर अक्षत फूल आदि से पूजन अर्चन शुरू कर दिया।
श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रूद्रपुर स्थित स्वयंभू शिवलिंग के साथ मन्दिर परिषर में स्थापित गणेश जी, पार्वती जी, काली जी विष्णु भगवान, का दर्शन पूजन कर रहे हैं,
50 हजार से अधिक श्रद्धालु दोपहर तक दर्शन पूजन कर चुके थे।मेला स्थल पर मन्दिर के मुख्य द्वार पर चिकित्सा व खोया पाया शिविर स्थापित कर जरूरत मन्दों को सुबिधा प्रदान की जा रही है, मेले में ए डी एम प्रशासन कुँअर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी द्वय रूद्रपुर, महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है, प्रशासन द्वारा बेरिकेटिंग कर, दो बेरिकेटिंग के बीच एक आरक्षित लेंन बना कर किसी भी विकट स्थिति को भी अविलम्ब सम्भाला जा सके,,भीड़ में फंसे बुज़ुर्गो का खास ख्याल करते हुए उन्हें भीड़ से निकाल के आरक्षित लेंन से भी मन्दिर परिसर तक भेज दिया जा रहा था,गत वर्षों के अनुभव का ध्यान रखते हुए इस वर्ष श्रद्धालुओ के बड़ी लाइन के बाद छोटे छोटे बॉक्स में रोक रोक कर धीरे धीरे छोड़ा जा रहा था दर्शन पूजन हेतु, समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नही है।कई महिलाओं व बच्चों को चक्कर खाकर गिरते देखा गया जिन्हें, स्काउट, गाइड व एन सी सी के महिला पुरुष स्वयंसेवक, चिकित्सा व नगर पंचायत कर्मी तुरन्त स्वास्थ्य शिविर में पहुँचा कर चिकित्सा सुविधा दिलवा रहे थे।खोया पाया शिविर भी कार्यरत दिखा,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अन्तर्यामी सिंह ने भी परिजनों संग बाबा भोले का जलाभिषेक किया।मेले में स्थान की कमी के बावजूद अनेक प्रकार के खेल तमाशे व दुकाने सजी हुई हैं।मझौली राज स्थित श्री दीर्घेश्वर नाथ मंदिर पर भी पुलिस व प्रशासन की देख रेख में भोर से ही श्रद्धालुओ द्वारा दर्शन पूजन किया जा रहा है, महेन स्थित बाबा महेंद्रा नाथ, सोहगरा, सोमनाथ सहित सभी देवालयों पर पूजन अर्चन सम्पन्न हो रहा हैआज रुद्रपुर में शिव बारात भी निकलेगा जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः मन्दिर पहुँचेगा जहाँ विधि विधान से बाबा भोलेनाथ व माँ पार्वती जी की विवाह का रस्म विद्वत ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। रुद्रपुर मेले में युग निर्माण योजना के स्वयंसेवक भी अखण्ड ज्योति, युगनिर्माणयोजना,आदि पुस्तकेँ भी वितरित किया गया।[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210311-WA0013.mp4[/KGVID]