डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। किऊल-जमालपुर रेलखंड के दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक अमारी गांव निवासी स्व रामेश्वर रविदास का 50 वर्षीय पुत्र छतीस रविदास था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र विश्वकर्मा रविदास ने बताया कि मेरे पिताजी जमालपुर से लौटने के क्रम में दशरथपुर स्टेशन किसी काम से गए। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर एक गाय नजर आई। गाय को ट्रैक से हटाने के क्रम में अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से गाय एवं मजदूर दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर जे आर मीणा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक मवेशी एवं चरवाहे की मौत हो गई है। जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।