बस्ती। सीएचसी बहादुरपुर के पास गुमटी में अवैध रूप से संचालित lwएक दवा की दुकान को शुक्रवार को सीज कर दिया। ड्रग विभाग को मिली शिकायत के बाद अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। दुकान में रखी दवाओं को कब्जे में ले लिया।
ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि सीएचसी बहादुरपुर के पास गुमटी में दवा की दुकान का संचालन किया जा रहा है। दवा की दुकान का लाइसेंस नहीं है। सूचना पर सहायक आयुक्त जीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में व पटल सहायक अवनीश कुमार श्रीवास्तव को साथ लेकर छापेमारी की गई। कलवारी थाने से पुलिस को भी लिया गया था। मौके पर बहादुरपुर निवासी रतिभान गुप्ता दवा की दुकान का संचालन करते हुए पाया गया। मांगने पर वह कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। दुकान से लगभग 30 हजार रुपए की दवाएं जब्त की गई हैं। दुकान से दो संदिग्ध दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।