देवरिया मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,
देवरिया / 9 मार्च रूद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र की एक अल्पबयस्का के साथ 8 माह पूर्व पड़ोस के एक ब्यक्ति द्वारा बलात्कार किया गया था,जिसकी परिणीति गर्भ धारण के रूप में हुई, दर्द का दवा लेने अपनी माँ के साथ अस्पताल गयी थी,जहाँ परीक्षण के बाद अस्पताल द्वारा 8 माह की गर्भवती बताया गया, यह सुनते ही माँ को भारी आघात लगा, व पूछताछ में उस बालिका ने अपनी माँ को बताया कि पड़ोसी द्वारा लगभग 8 माह पूर्व घर मे अकेली पाकर मेरे साथ बलात्कार किया था औऱ किसी से बताने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी थी,,
घटना की सूचना पीड़िता की माँ ने रूद्रपुर पुलिस को दी,,उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद मुकदमा पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया।दूसरी तरफ13 वर्षीय क्लास 6 की छात्रा के जान पर बन आई थी,,पीड़िता को लेकर उसकी माँ गौरी बाजार सहित अनेक अस्पतालो का चक्कर लगाती रही,, परन्तु किसी ने भी मानवीय दृष्टिकोण के साथ कोई सहयोग नही किया बल्कि दूसरी जगह भेजते रहे,,अंत मे प्राइवेट अस्पताल द्वारा मेरे साथ सहानुभूति दिखाते हुए पीड़िता की जान किसी प्रकार बचाई,,
बच्चे को फिर भी नही बचाया जा सका।
यहाँ अपराध व अपराधी के चक्कर मे पीड़िता को चिकित्सकीय सुबिधा न उपलब्ध करा कर मौत के मुहाने पर भेजने वाले उन अस्पतालों की भी जांच कर दोषियो को दण्ड दिलाये जाने की तरफ भी उच्चाधिकारियों को सींचना चाहिए,,,
बल्तकारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पीड़िता शरीरीक, मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना से गुजर रही है। डॉक्टर श्रीपति मिश्रा पुलिस अधीक्षक के द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।