उझानी–जनपद (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-

उझानी/ जनपद बदायूं के कस्वा सहसवान में सरकार द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइंस का तथा शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्र में जमकर चल रहा मांस का कारोबार वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मांस की दुकाने पूर्ण रुप से बंद रहेंगी लेकिन सहसवान क्षेत्र में मांस विक्रेता अपने अपने घरों पर मांस को थैलियों में पैक करके जमकर बेच रहे हैं जबकि मांस पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है क्षेत्र में बिना लाइसेंस के काफी दुकानें भी संचालित है मांस का‌अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है पठान टोला, नसरुल्लागंज, काजी मोहल्ला, ईदगाह, आदि जगह पर जमकर पनप रहा है वही मांस के कारोबार में गांवों भी पीछे नहीं है  चमनपुरा, बाजपुर, नदाल, भवानीपुर , आदि गांवों में भी गोकशी जमकर हो रही है लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है क्या इसी तरह क्षेत्र में अवैध तरीके से मांस को बेचा जाएगा या फिर ऐसे कारोबारियों पर कोई कार्रवाई भी की जाएगी।