अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर / ब्रह्मपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर पर गुरुवार को कोबिड 19 की 34 लोगो की एंटीजन तथा 34 की आर टी पी सी आर जांच एल टी राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा ए एन एम पार्वती मौर्य द्वारा किया गया।कोई पाजितीब नही पाया गया।इसी क्रम में कोविशिल्ड का 45प्लस का 44 लोगो तथा 18 प्लस का 324 को टीका निगम देवी तथा अंजिता द्वारा लगाया गया।उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0ईश्वरलाल ने दी।