डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की। समीक्षात्मक बैठक में डीएफओ वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में तीन लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं और पर्याप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध हैं। विभिन्न विभागों के आवेदन पर पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं। मनरेगा द्वारा किए जा रहे हैं पौधारोपण कार्यक्रम में तेजी और वृद्धि लाने के लिए जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्थल चयन को पुणे रिवाइज करें। तथा आहर आईन तालाब पोखरा के भिंड पर साथ-साथ जल प्लावन क्षेत्र में भी पौधारोपण किया जा सकता है। जल प्लावन क्षेत्रों में जामुन, अर्जुन, कदंब का पौधा लगाएं । उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप क्षेत्र खोज कर 7 दिनों में पौधारोपण कार्य पूर्ण करें बताते चलें कि जीवका द्वारा 2 लाख पौधों की मांग की गई है। जिसका पौधे वितरण का कार्य कर रही है। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सभी जीविका दीदियों को टीकाकरण के साथ हैं। पौधे उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त रेलवे ट्रैक और भी लीनियर वृक्षारोपण किया जा रहा है। 30 जुलाई तक पौधारोपण के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे । जल निकायों के अतिक्रमण के बिंदु पर अभी अट्ठारह जल निकाय अतिक्रमित है। जिसे जल्द ही मुक्त करने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में अतिक्रमण जल निकायों को मुक्त कराएं। प्रमंडल के अभियंता को निर्देशित किया गया कि 56 भवनों में 101 रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है । उसे जियो टैग 2 दिनों में करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जर्जर चापाकल जो मरम्मति के योग्य है उन्हें मरम्मत करें । सोख्ता निर्माण में सभी एजेंसियों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सात निश्चय पार्ट वन और टू तथा जल जीवन हरियाली सरकार की प्राथमिक कार्यसूची में है ।जिसमें सतत कार्य प्रगति नजर आनी चाहिए । लापरवाही एवं कोताही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सभी एसडीओ तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।