✍️ संसार पाठक

🟥मिर्ज़ापुर/ चुनार-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में तिलक रोड क्रू एवं गार्गी रेंजर टीम के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अशर्फीलाल ने कहा कि मतदान करके ही हम लोग एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना कर सकते हैं । मतदान हमारा महत्वपूर्ण हथियार है जिसके माध्यम से हम लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ बना सकते हैं । इसलिए हम सभी को बढ़-चढ़कर के मतदान करना चाहिए। मतदान के द्वारा हम स्वस्थ एवं मजबूत सरकार का निर्माण कर सकते हैं । पोस्टर प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर के निखिल कुमार द्वितीय स्थान पल्लवी सिंह एवं तृतीय स्थान प्रज्ञा सिंह तथा पल्लवी यादव ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जान्हवी मोदनवाल द्वितीय स्थान पल्लवी सिंह एवं

 

 

 

 

 

तृतीय स्थान निखिल कुमार तथा निधि पटेल ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुसुम लता एवं रोवर लीडर डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। निर्णायक के रूप में डॉक्टर शेफालिका राय डॉ वकार रजा डॉ मंजुला शुक्ला डॉ राज किशोर पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। दोनों प्रतियोगिताएँ डाॅ प्रभात कुमार सिंह एवं रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुई। विभागीय परिषदीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग के द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तरीय क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर माधवी शुक्ला शुक्ला, डॉ चंदन साहू डॉक्टर मनोज कुमार प्रजापति राजेश कुमार डॉ दीप नारायण डॉक्टर दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।