अब्दुर्रहीम शेख की रिर्पोट ,
लालगंज, आजमगढ़
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नगवा चकमुक्ति गांव में एक अल्पसंख्यक वर्ग के 3 लोगों के रिहायशी मंडई में आग लग जाने से गृहस्ती जलकर जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि रविवार को लगभग 4:30 बजे शाम में अज्ञात कारणों से उस समय आग लग गई जब घर के लोग फसल काटने के लिए अपने खेतों में गए हुए थे आग की लपट देखकर एवं स्वामिनी अनवरी एवं मुस्तरी पुत्री गण बदरुद्दीन तथा मुफीद पुत्र जब्बार की रिहाईसी मंडई धू-धू करके जलने लगी , मड़ई जलने पर अगल बगल के लोगो के शोर पर गांव के लोगों ने पहुँच कर आग पर काबू पाएं किंतु सब कुछ जलकर राख हो गया था पूछने पर बताया कि हम लोगों ने लेखपाल को सूचित कर दिया है।