अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर (ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत दुबौली के चौहान टोला में रविवार की अर्धरात्रि में पड़ोसी उमा चौहान 40 घर में बच्चो के साथ सो रही महिला के घर में
गलत नियत से घुस गया।तथा छेड़खानी करने लगा।महिला रंजना देवी ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गया।महिला ने अपने बचाव में चाकू से गले पर हमला कर दिया।तब वह भाग निकला।महिला के घर से भागते वक्त रास्ते में खून भी गिरा है।112 की सूचना पर पुलिस