मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट
देवरिया 4 अप्रैल
गोरखपुर में अखिल भारतीय उनाई वैश्य महासभा के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या लोग तारामंडल स्थित कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छठ्ठेलाल निगम ने कहा कि होली पर्व आपस मे एक दूसरे नजदीक आने का अवसर प्रदान करता है,आपसी भेद भाव व कटुता को भुला कर मिलते हैं।
उन्होंने समाज के लोगो का आह्वान किया कि अपने बच्चों को पढ़ाई के लिये जरूर प्रोत्साहित करें। अन्य सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग में अन्य पिछड़ी जाति की सूची में डाले जाने के लिए चल रहे प्रक्रिया की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम निगम ने सम्बोधित करते हुए समाज की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आये हुए सभी स्वजातीय बन्धुओं के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में फूलों की होली के साथ अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे के गले मिले व एक दूसरे को बधाई दी।
कार्यक्रम में कुन्दन लाल निगम, रामनरायन,लक्ष्मी नारायण निगम, ओम प्रकाश गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।