प्रयागराज, का माघमेला सकुशल सम्पन्न होने पर मेला प्राधिकरण नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी गंगा के घाट के आसपास छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए घूम घूम कर को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये दुकानदारों तिर्थपुरोहितो नाविको से कह रहे है की राष्ट्रीय नदी गंगा के छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखें जो भी तीर्थ यात्री आये उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें रहे और लोगो से कहे की गंगा को साफ स्वच्छ बनायें रखें गंगा मे माला फूल हवन
