एडिटर इन चीफ सुहेल अहमद की रिपोर्ट,

संतकबीर नगर / जनपद का सूचना कार्यालय अपनी ही जर्जर इमारत की सूचना अधिकारियों को नहीं दे पा रहा है अगर दिया भी होगा तो हो सकता है किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया होगा क्यों कि उसको भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार होगा । जनपद में हो रही बरसात में सूचना कार्यालय की जर्जर इमारत को आंदर से पानी पानी कर दिया सूचना विभाग के कर्मचारी पूरी बिल्डिंग में सूखी जगह खोजते नज़र आये लेकिन उन्हें कोई ऐसा स्थान नहीं मिला जहां वह बैठकर अपने कार्यों के दायित्व को निर्वाह कर सकें यही नहीं सरकार के द्वारा वितरण के लिए भेजी गई प्रचार सामग्री भी पानी में भीग कर खराब हो रही हैं। मंगलवार और बुधवार की बारिश ने विभाग में लगा कंप्यूटर के टेबल पर पानी भर आया जब कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपना कंप्यूटर ऑन करना चाहा तो उसे करंट का झटका महसूस हुआ जिसको लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर डर सा गया और दोबारा उसने उस कमरे में प्रवेश नहीं किया उस समय सूचना कार्यालय मे मै भी मौजूद था । जनपद का सूचना कार्यालय जिले की सरकारी सूचनाओं का आदान प्रदान करता है जिस के कारणा सूचना कार्यालय मे पत्रकारों समेत दूसरे विभागों का भी आना जाना  रहता है ऐसी स्थिति में यह जर्जर इमारत किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की सूचना दे सकती है । समय रहते अगर यह बिल्डिंग से इस कार्यालय को हटाया नहीं गया तो आने वाले बारिश में कोई अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।