देवरिया / 27 फरवरी 49 यू पी बटालियन देवरिया का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर स0 165 का 27 फरवरी से 3 मार्च तक राजकीय पालीटेक्निक परिषर देवरिया में शुरू हुआ।शिविर में जनपद के 11 विद्यालयों, महाविद्यालयों से 350 से अधिक कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैडेटों को फिजिकल, फायरिंग ,पर्सनालिटी  डेवलपमेंट,मोटीवेशनल लेक्चर,सेना में भर्ती के तरीके,आदि की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।कोविड 19 से उत्तपन्न परिस्थितियो के चलते एन सी सी बी प्रमाणपत्र हेतु कैडेटों को तीन दिवसीय, सी प्रमाणपत्र के कैडेटों को 5 दिवसीय कैम्प ट्रेनिग दी जाएगी।कैम्प कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह, डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले0 कर्नल ए के सिंह, के देख रेख में चल रहे शिविर में कैप्टन भरत यादव,ले0 योना पॉल, ले0 रामकेवल, दीपशिखा मौर्य,अमरजीत सिंह, प्रमोद साहू, कुलदीप सिंह, बीर बहादुर,धन सिंह, विमल वर्मा, अनिल मिश्रा के साथ पी आई स्टाफ व सिविल स्टाफ सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं।शिविर में अन्य अतिथि विषय विशेषज्ञों का सानिध्य व उद्बोधन कैडेटों को प्राप्त होगा।