उझानी–जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–
उझानी- (बदायूं) थाना बिनावर क्षेत्र के अंतर्गत बरेली- आगरा राज्यमार्ग पर चंदन नगर खरैर गांव के पास तीव्र गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि अन्य सवारियां गंभीर रुप से घायल हो गई , मौके पर पुलिस बिनाबर ने चालक के शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भिजवा दिया व घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया ,
घटना बुधवार दोपहर लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे की है ,चन्दन नगर खरैर के पास अडिका गाड़ी में सवार होकर आठ लोग बरेली की तरफ से कछला के लिए अस्थियां लेकर जा रहे थे। जिसमें चालक बीरेन्द्र पुत्र नन्हे उम्र लगभग (55) वर्ष निवासी पीलीभीत की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व ही बीरेन्द्र की माॅ की मृत्यु हो गई थी । जिससे वह परिवार सहित माॅ की अस्थिया लेकर कछला गंगा घाट पर विसर्जन करने जा रहे थे। तभी अचानक हुए सड़क हादसे में गाड़ी में बैठे परिवार के लोग घायल हो गये।, कल्यान राय पुत्र डोरी निवासी नारायण खैर थाना वरखेडा जिला पीलीभीत ‘ सुमेरी लाल पुत्र नत्थू लाल , कान्ता प्रसाद पुत्र तेजराम , महेश पुत्र खडे राम , पाती राम पुत्र कल्यान राय ‘ कमलेश पुत्र लीलाधर , लीला धर पुत्र डोरी लाल , महेन्द्र पुत्र लीला धर आदि लोगों को भी गंभीर चोटें आई। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।