मऊ / लेखपाल ई-सहायक मोबाइल एप को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भ्रदी राम विनोद कुमार द्वारा विकसित किया गया। इस ऐप में अधिकाशतः उन्ही फीचर्स को शामिल किया गया है जो लेखपाल के कार्याे को आसानी से एवं कम समय में पूरा करने में मदद कर सके । इसमें कुछ अंश आम जनता भी इस्तेमाल कर सकती है। श्री विनोद कुमार ने बताया कि लेखपल ई-सहायक ऐस को इस्तेमाल करना बहुत हीआसान है क्योकि इस ऐप को अधिकांशतः हिन्दी भाषा में बनाया गया है एवं आवश्यक जगहों पर राजस्व भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। इस ऐप में लेखपाल अपने हल्के से संबंधित कई सामान्य जानकारियों को अलग से सुरक्षित रख सकते हैं। जो समय समय पर शासन या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चाही जाती है। उन्होंने बताया कि इस ऐप में उपलब्ध कैलकुलेटर लेखपालों की आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल से रकबा को हैक्टयर, एकड़, बीघा-बिस्वा, वर्ग मी0, वर्ग फुट में एवं लम्बाई को जरीब, मीटर , गज, फुट , कड़ी में आसानी से बदला जा सकता है। इस ऐप में आम कैलकुलेटर भी दिया गया है जिसकी मदद से अवह आकड़ो को गुण-जोड-घटवा कर सकता है और ऐप की सहायता से लेखपालों द्वारा भूमि की नाप भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस ऐप में भूमि पैमाइश के किसी खेत या भूखण्ड की लम्बाई एवं क्षेत्रफल का अनुमान लगा सकते है। ऐप में उपलब्ध डायरी में लेखपाल अपने दिन-प्रतिदिन के कार्याें को एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को अलग से सुरक्षित रख सकते है, जिससे जरूरत पड़ने पर इन जानकारियों तक आसानी से पहुचा जा सके। ई-लेखपाल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है।