देवरिया / 10 मार्च महाशिवरात्रि का पर्व सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ अन्य देशों में भी आस्था व हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में 11 मार्च को मनाया जाएगा। उसी क्रम में देवरिया जनपद के विभिन्न गाँवो व क़स्बों में देवालयों पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है।रुद्रपुर स्थित श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा श्रद्धालुओ को सुविधापूर्वक पूजन अर्चन करने हेतु ब्यापक प्रबन्ध किये जा रहे हैं, मन्दिर के बगल विष्णु मंदिर से बेरिकेटिंग कक भक्तों को गर्भ गृह में प्रवेश दिया जाएगा जहाँमहिलाओं व पुरुषों हेतु अलग अलग लाइन लगाने का प्रबंध किया जा रहा कई प्रशासनिक अफसर भी स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे है, मेले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त किये जा रहे है।रुद्रपुर नकइल मार्ग पर स्थित श्री दत्तात्रेय आश्रम बेलुआरघाट स्थित श्री दत्तेश्वर महादेव के स्थान पर भी प्रातः कॉल से पूजन अर्चन प्रारम्भ हो जाएगा।दोपहर बाद विशेष रुद्राभिषेक का भी आयोजन है।आश्रम संस्थापक स्वामी परमानन्द गिरी ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों को प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।जनपद के मझौली राज स्थित श्री दीर्घेश्वर नाथ, सोमनाथ, बाबा महेन्द्रनाथ महेंन सहित अनेक स्थानों पर मेला लगेगा।